डॉ. लाल पैथलैब्स ने पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा 30% बढ़ा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 82.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 106 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय 11.3% बढ़ी है। कंपनी की आय 541 करोड़ रुपये से बढ़कर 602 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 16.3% की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 146 करोड़ रुपये से बढ़कर 170 करोड़ रुपये हो गई है। मार्जिन 27% से बढ़कर 28.3% हो गई है। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अगस्त रिकॉर्ड तारीख तय की गई है। ऐलान के 30 दिनों के अंदर अंतरिम डिविडेंड शेयरधारकों के खाते में क्रेडिट हो जाएगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ ओम मनचंदा के मुताबिक कंपनी मेडिकल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित कर रही है ताकि वास्तविक और समय पर डायग्नोसिस की जा सके। कंपनी टियर-3 और टियर-4 शहरों में सुविधाएं विकसित करने पर फोकस कर रही है। कंपनी का शेयर 3.36% चढ़ कर 3274.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 7 अगस्त 2024)
-------------------------
Add comment