दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में 36.1% की बढ़ोतरी हुई है। हीरो मोटोकॉर्प का पहली तिमाही में मुनाफा 824.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1122.6 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी की आय में 15.7% की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 8767.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 10143.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 21% की अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 1206 करोड़ रुपये से बढ़कर 1459.7 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 13.8% से बढ़कर 14.4% हो गया है। कंपनी के मुताबिक घरेलू इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी बिजली से चलने वाली गाड़ियों के बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सकारात्मक रूख देखने को मिल रहा है। तिमाही आधार पर रिटेल बिक्री में सुधार देखने को मिला है। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। कंपनी का कारोबार 47 देशों में फैला हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.25% गिर कर 5245.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2024)
Add comment