अपोलो हॉस्पिटल्स ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 83% की बढ़ोतरी हुई है। कंसोलिडेटेड आधार पर अपोलो हॉस्पिटल्स का पहली तिमाही में मुनाफा 166.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 305 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 15.1% की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 4417.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 5086 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 32.6% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 509 करोड़ रुपये से बढ़कर 675.1 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 11.5% से बढ़कर 13.3% हो गया है। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी के मुताबिक पहली तिमाही में रिटेल कारोबार में अच्छी वृद्धि के साथ सुधार देखने को मिला है। कंपनी हेल्थकेयर में बढ़िया करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का फोकस इनोवेटिव सॉल्यूशंस लागू करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा भारत और इसके आगे करने पर फोकस है। अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 134% चढ़ कर 6589.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2024)
Add comment