ग्लेनमार्क फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 96.5% की बढ़ोतरी हुई है। कंसोलिडेटेड आधार पर ग्लेनमार्क फार्मा का पहली तिमाही में मुनाफा 173 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 6.9% की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 3036 करोड़ रुपये से बढ़कर 3244 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 34.5% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 437 करोड़ रुपये से बढ़कर 588 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 14.4% से बढ़कर 18.1% हो गया है। ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 134% चढ़ कर 6589.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। भारतीय कारोबार से आय में 11.9% की बढ़ोतरी हुई है। यूरोप कारोबार में सालाना आधार पर 21.4% की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं बाकी के देशों में कारोबारी वृद्धि 3.3% रही है। कंपनी ने रिसर्च और अनुसंधान पर 241 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो कुल आय का करीब 7.4% है। उत्तरी अमेरिका कारोबार से आय में 4.6% की गिरावट आई है। शुक्रवार को ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 0.89% चढ़ कर 1491.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 अगस्त 2024)
Add comment