दवा कंपनी ग्रैन्यूल्स इंडिया की सब्सिडियरी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। आपको बता दें कि Granules Pharmaceuticals, Inc. (GPI) कंपनी की सब्सिडियरी है।
सब्सिडियरी को ग्लाइकोपाइरेट ओरल (Glycopyrrolate Oral) सॉल्यूशंस के लिए अर्जी को मंजूरी मिली है। यह दवा एक एंटीकोलिनर्जिक दवा है। इस दवा का इस्तेमाल 3 साल से 16 साल के बच्चों पर किया जाता है। यह वैसे बच्चों को दिया जाता है जो न्यूरोलॉजिकल दिक्कत से जूझ रहे हैं। इस दवा का इस्तेमाल पेप्टिक अल्सर के इलाज में भी किया जाता है। यह दवा जर्मनी की फार्मा कंपनी मर्ज फार्मास्यूटिकल्स (Merz Pharmaceuticals) एलएलसी आरएलडी (RLD) यानी रेफरेंस लिस्टेड ड्रग प्रोडक्ट के समान है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कंपनी अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही है। यह मंजूरी कंपनी के शानदार क्वालिटी सिस्टम्स, कंप्लायंस को बेहतर रेगुलेटरी स्टैंडर्ड को दर्शाता है। आपको बता दें कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 19.7% की वृद्धि हुई है। कंपनी का शेयर 1.79% चढ़ कर 675.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)
Add comment