पेट्रोनेट एलएनजी ने श्रीलंका की कंपनी के साथ करार किया है। इस करार के तहत कंपनी कोलंबो को एलएनजी की आपूर्ति करेगी। आपको बता दें कि पेट्रोनेट एलएनजी भारत का सबसे बड़ा गैस आयातक है।
20 अगस्त को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने LTL Holdings Ltd के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। यह सप्लाई कोलंबो के केरावलपिटिया स्थित ड्यूल फील्ड पावर प्लांट्स को आपूर्ति की जाएगी। इस करार के तहत दोनों कंपनियां व्यापक स्तर पर एलएनजी सप्लाई चेन को विकसित करने के लिए सहयोग करेंगे। एलएनजी की आपूर्ति कोच्चि टर्मिनल से एलटीएल पावर प्लांट्स को आपूर्ति की जाएगी। इसकी आपूर्ति आईएसओ टैंक कंटेनर और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए किया जाएगा। शुरुआत में एलएनजी की आपूर्ति 5 साल के लिए होगी जिसे बाद में आपसी सहमति के बाद करार को आगे बढ़ाने का भी प्रावधान है। पेट्रोनेट गुजरात के दाहेज में 17.5 मिलियन टन सालाना इंपोर्ट टर्मिनल का संचालन करती है। इसके अलावा कोच्चि में 5 मिलियन टन की क्षमता वाला टर्मिनल भी है। इस कंपनी में 50% हिस्सेदारी आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL), गेल (GAIL) और ओएनजीसी (ONGC) का है। कंपनी का शेयर 0.21% गिर कर 377.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2024)
Add comment