जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures Ltd) के शेयरों में आज बुधवार (21 अगस्त) को रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली। स्मार्ट मीटर के उत्पादक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई को 3,608.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त होने की खबर के बाद शेयरें में तेजी आयी।
यह स्टॉक आज बीएसई पर 417.50 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5% की उछाल के साथ 438 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया और अपर सर्किट में अटक गया। चालू सत्र में स्टॉक 5% ऊपर खुला था।
जीनस पावर का बाजार पूँजीकरण (एम-कैप) बढ़ कर 13,315 करोड़ रुपये हो गया। बीएसई पर आज 6.74 करोड़ रुपये मूल्य के 1.54 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। जीनस पावर के शेयर का एक साल का बीटा 0.6 है, जो इस अवधि में बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है। कंपनी के शेयर 14 मार्च 2024 को 52 हफ्तों के निचले स्तर 204.60 रुपये पर थे।
कंपनी को प्राप्त ऑर्डर के तहत एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स (एएमआईएसपी) की नियुक्ति और एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) तंत्र के डिजाइन, आपूर्ति करनी है।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment