बंगलुरू आधारित रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2027 के लिए बड़े लक्ष्य तय किए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 के लिए 250 करोड़ रुपये के मुनाफे का लक्ष्य तय किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
कंपनी ने अफॉर्डेबल हाउसिंग से फोकस हटाने की बात कही है। कंपनी ने अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में नए तरीके से मिड सेगमेंट हाउसिंग पर फोकस करेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2027 तक 15-16 मिलियन वर्ग फुट आवासीय जमीन विकसित करने की योजना है। साथ ही सालाना बिक्री 5000 करोड़ रुपये करने की है। इसके लिए एक अनुमान के मुताबिक 400-500 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की 3500 घरों की डिलीवरी की योजना है जो करीब 35 लाख वर्ग फुट के करीब है। कंपनी की अगले तीन साल में संयुक्त तौर पर 20 मिलियन वर्ग फुट जमीन विकसित करने की योजना है। कंपनी का फोकस बंगलुरू, चेन्नई और पुणे पर है। कंपनी के कुल कारोबार में कोलकाता का अहम योगदान है। श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर 14.50% चढ़ कर 124.37 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2024)
Add comment