मार्कसंस फार्मा के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए की ओर से राहत की खबर है। यूएसएफडीए ने कंपनी के गोवा के वर्ना इकाई को जांच के बाद वीएआई (VAI) का दर्जा दिया है। यूएसएफडीए ने मौजूदा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज यानी सीजीएमपी (cGMP) को लेकर नियमित जांच की थी।
अमेरिकी रेगुलेटर ने यह जांच 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के दौरान की थी। जांच के बाद इकाई को 5 आपत्तियां जारी की गई थी। कंपनी को फॉर्म 483 के साथ आपत्ति जारी की गई है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक यूएसएफडीए ने EIR (Establishment Inspection Report) के साथ इकाई को वीएआई (Voluntary Action Indicated) का दर्जा दिया है। इसके साथ ही यूएसएफडीए की जांच पूरी हो गई है। हाल ही में पहली तिमाही के नतीजे कंपनी ने जारी किए हैं जिसमें मुनाफा 26.5% बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय 18.1% बढ़कर 590.6 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफा 25.9% की बढ़ोतरी के साथ 128.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का शेयर 0.35% चढ़ कर 219.79 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2024)
Add comment