टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का अपने ग्राहकों को दी जाने सुविधाएं बढ़ाने पर हमेशा फोकस रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने मंगलवार को अमेरिकी आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के साथ रणनीतिक करार किया है। इस करार के तहत कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को एक्सक्लूसिव ऑफर देगी।
यह ऑफर ग्राहकों को एप्पल टीवी प्लस और एप्पल म्यूजिक से जुड़ी होगी। इस करार के बाद एयरटेल एक्सट्रीम के ग्राहक हॉलीवुड और अवॉर्ड विजेता कंटेंट का लुत्फ उठा पाएंगे। यह ऑफर उन्हें एप्पल टीवी प्लस पर देखने को मिलेगी। यह कंपनी के प्रीमियम एयरटेल वाईफाई और पोस्टपेड प्लान पर मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल के ग्राहक एप्पल के संगीत का भी आनंद उठा सकेंगे। वहीं विंक (Wynk) के ग्राहकों को एयरटेल की ओर से एप्पल म्यूजिक के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेगा। आपको बता दें कि एयरटेल एक वैश्विक स्तर टेलीकम्युनिकेशंस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी है। कंपनी के 17 देशों में 55 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। कंपनी का कारोबार दक्षिण एशिया से लेकर अप्रीका तक फैला हुआ है। कंपनी का शेयर 0.61% चढ़ कर 1522.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2024)
Add comment