पर्यटन के लिहाज से यात्रियों की पसंद में शुमार अयोध्या में लेमन ट्री होटल्स की कारोबार विस्तार की योजना है। लेमन ट्री होटल्स की अयोध्या में 80 कमरों वाले प्रॉपर्टी विकसित करने की है।
कंपनी के मुताबिक इस होटल के वित्त वर्ष 2028 तक शुरू होने की उम्मीद है। सोमवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि अयोध्या में नए होटल बनाने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसका प्रबंधन कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी जो कंपनी की सब्सिडियरी है। कंपनी ने होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। अयोध्या में बनने वाले इस होटल में 80 कमरों के अलावा एक रेस्त्रां, रूपटॉप लाउंज बार, स्विमिंग पुल, फिटनेस सेंटर, बैंक्वेट हॉल के साथ दूसरी सुविधाएं होंगी। जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है जिसका आध्यातमिक महत्व है। यह होटल महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम से करीब 5.6 किलोमीटर की दूरी पर है, वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन से करीब 7.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कंपनी की यह राज्य में पहले से मौजूद 7 प्रॉपर्टीज में एक नया है, वहीं 6 होटल आने के लिए तैयार है। कंपनी का शेयर 0.35% चढ़ कर 133.42 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2024)
Add comment