पर्यटन के लिहाज से यात्रियों की पसंद में शामिल होने के अलावा 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन में लेमन ट्री होटल्स की कारोबार विस्तार की योजना है। लेमन ट्री होटल्स की उज्जैन में 72 कमरों वाले प्रॉपर्टी विकसित करने की है।
कंपनी के मुताबिक इस होटल के वित्त वर्ष 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है। उज्जैन को भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाता है। बुधवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उज्जैन में नए होटल बनाने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसका प्रबंधन कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी जो कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। कंपनी ने होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। उज्जैन में बनने वाले इस होटल में 72 कमरों के अलावा एक रेस्त्रां,बार, स्विमिंग पुल के अलावा दूसरी सुविधाएं होंगी। जैसा कि आपको पता है कि उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां पर हिंदूओं के अलावा जैन, बौद्ध धर्म के लोग भी आते हैं। कुंभ मेला में उज्जैन का अहम स्थान है। यहां हर 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेला का आयोजन होता है। होटल से देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, इंदौर 50 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं उज्जैन रेलवे स्टेशन 4 किलोमीटर की दूरी पर है। आपको बता दें कि लेमन ट्री ने 2004 में 49 कमरों वाले होटल से कारोबार की शुरुआत की थी। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में 160 से अधिक होटल्स हैं। इसमें से 110 से ज्यादा होटल्स ऑपरेशनल हैं। वहीं 60 से ज्यादा होटल भारत सहित विदेशों में खोलने की योजना है। कंपनी का शेयर 0.58% गिर कर 132.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2024)
Add comment