SBI Mutual Fund कोटक महिंद्रा सहित कई म्यूचुअल फंड्स ने रोलेक्स रिंग्स में हिस्सा खरीदा। रोलेक्स रिंग्स में म्यूचुअल फंड्स ने करीब 2.97% हिस्सा खरीदा है। यह हिस्सा खरीद 196.14 करोड़ रुपये की हुई है। बीएसई पर बल्क डील के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की कंपनी रोलेक्स रिंग्स में SBI Mutual Fund सहित 3 और कंपनियों ने करीब 2.97% हिस्सा खरीदा है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड, इंडिया एकॉर्न आईसीएवी, कोटक महिंद्रा एमएफ और फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने कुल 8.09 लाख शेयर या करीब 2.97 फीसदी हिस्सा रोलेक्स रिंग्स में खरीदा है। SBI एमएफ के अलावा 3 दूसरी कंपनियों ने मंगलवार को ओपन मार्केट के जरिए रोलेक्स रिंग्स में हिस्सेदारी खरीदी है। इन शेयरों की खरीद 2,421.08-2,425 रुपये प्रति शेयर के दायरे में की गई है। वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल एमएफ और दो प्रोमोटर्स ने 3.61% हिस्सेदारी बेची है। यह करीब 7.65 लाख शेयरों के बराबर है। इन शेयरों की बिक्री के जरिए आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल एमएफ ने ओपन मार्केट के जरिए 185.44 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है। आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल एमएफ , रोलेक्स रिंग्स के प्रोमोटर्स असोक दयाशंकर माडेका और संजय भगवानजी ने 2,419-2,425 रुपये के रेंज में शेयरों की बिक्री की है। रोलेक्स रिंग्स का शेयर 3.73% चढ़ कर 2525.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2024)
Add comment