दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से अच्छी खबर है। कंपनी की दवा को यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को अमांटाडाइन (Amantadine) एक्सटेंडेड रिलीज कैप्सूल के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
कंपनी ने 27 अगस्त को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि यूएसएफडीए से अमांटाडाइन दवा की बिक्री को अंतिम मंजूरी मिली। यह मंजूरी 68.5 मिली ग्राम क्षमता वाले दवा के लिए मिली है। वहीं 137 मिली ग्राम डोज वाले के लिए अभी शुरुआती मंजूरी मिली है। यह दवा Gocovri की जेनरिक संस्करण है। इस दवा का इस्तेमाल पार्किंसन बीमारी से ग्रसित मरीज के इलाज में किया जाता है। वह मरीज जो लेवोपाडा आधारित थेरैपी का उपयोग कर रहा है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के ग्रुप मैन्युफैक्चरिंग इकाई अहमदाबाद एसईजेड (SEZ) की इकाई -II में किया जाएगा। कंपनी के दवा की बिक्री के लिए 180 दिनों का एक्सक्लूसिव राइट्स है। ग्रुप को अब तक 400 दवाओं की अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने 30 जून तक 465 दवाओं के लिए अर्जी दे रखी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी दे रही है। जेफरीज ने कंपनी को डबल अपग्रेड कर रेटिंग होल्ड से बढ़ाकर खरीदारी की राय दी है। वहीं लक्ष्य 1210 से बढ़ाकर 1450 कर दिया है। कंपनी का शेयर 2.16% चढ़ कर 1138.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2024)
Add comment