जय कॉर्प बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 118 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी ने बायबैक को मंजूरी टेंडर रूट के जरिए दी है। टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक का मतलब शेयर की कीमत पहले से निर्धारित होती है और इसमें कोई बदलाव नहीं होता है।
बायबैक का भाव 400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह भाव शेयर के मौजूदा भाव से 2 फीसदी प्रीमियम पर है। कंपनी की बायबैक के तहत 29.44 लाख शेयरों की खरीदने की योजना है। इन शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये है। यह शेयर करीब 1.65 फीसदी के बराबर है। आपको बता दें कि कंपनी पहली बार बायबैक करने जा रही है। जय कॉर्प का गठन 1985 में हुआ था। कंपनी स्टील, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और यार्न स्पिनिंग का काम करती है। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज के अलावा लैंड और बिल्डिंग डेवलपमेंट का भी काम करती है। हाल हीं में जारी पहली तिमाही के नतीजे में कंपनी का मुनाफा 148% फीसदी बढ़कर 5.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.73 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 4.65% फीसदी 115.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 121 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का शेयर 5.68% गिर कर 370.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2024)
Add comment