शेयर मंथन में खोजें

अयोध्या में होटल खोलने के लिए लेमन ट्री का लाइसेंस एग्रीमेंट

लेमन ट्री होटल्स की कारोबार विस्तार की प्रक्रिया जोरों पर है। कंपनी देशभर में पर्यटन के बढ़ने से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आने वाले मौकों को भुनाने से चूकना नहीं चाहती है। आपको बता दें कि सरकार ने आम बजट में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान किए हैं।

 आध्यात्मिक पर्यटन में बढ़ते अवसर का फायदा उठाने के मकसद से कंपनी ने अयोध्या में एक और होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। लेमन ट्री होटल्स की अयोध्या में 80 कमरों वाले प्रॉपर्टी विकसित करने की है। कंपनी के मुताबिक इस होटल के वित्त वर्ष 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। गुरुवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि अयोध्या में एक और होटल बनाने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसका प्रबंधन कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी जो कंपनी की सब्सिडियरी है। कंपनी ने होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। अयोध्या में बनने वाले इस होटल में 72 कमरों के अलावा एक रेस्त्रां,रूपटॉप बार, स्विमिंग पुल, दो बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रुम के साथ फिटनेस सेंटर जैसी दूसरी सुविधाएं भी होंगी। लेमन ट्री होटल्स के मैनेज्ड और फ्रेंचाइज कारोबार के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलास पवार ने कहा कि, कंपनी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 8वां होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इसके साथ ही अयोध्या में कंपनी का यह दूसरा होटल होगा। इसी हफ्ते कंपनी ने अयोध्या में एक और होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में कंपनी के 7 होटल ऑपरेशनल हैं जबकि 7 होटल्स आने वाले समय में खुलेंगे। कंपनी का शेयर 0.35% चढ़ कर 133.42 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"