दवा कंपनी ग्रैन्यूल्स इंडिया को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) झटका लगा है। यूएसएफडीए ने हैदराबाद के गागीलापुर इकाई को 6 आपत्तियां जारी की है।
शनिवार यानी 7 सितंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के हैदराबाद की इकाई को यूएसएफडीए ने जांच के बाद 6 आपत्तियां जारी की है। इसके साथ अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर की जांच पूरी हो गई है। यूएसएफडीए ने यह जांच 26 अगस्त से 6 सितंबर के दौरान की गई है। यूएसएफडीए का फोकस सीजीएमपी यानी मौजूदा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (cGMP) और प्री-एप्रूवल इंस्पेक्शन (PAI) पर था। कंपनी आपत्तियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी यूएसएफडीए की ओर से दिए गए तय समय के अंदर अपना जवाब दाखिल करेगी। गागीलापुर इकाई की फिनिश्ड डोजेज के साथ फार्मास्यूटिकल्स फॉर्मूलेशन इंटमीडियरीज (PFIs) के क्षेत्र में अहम भूमिका है। इस इकाई के जरिए अपनी वैश्विक बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा है। वहीं कंपनी की आय 19.7% बढ़कर 1179.8 करोड़ रुपये रहा है। कामकाजी मुनाफा 90% बढ़कर 259.2 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। मार्जिन भी 14% से बढ़कर 22% के स्तर पर आ गया है। कंपनी का शेयर 3.09% गिर कर 666.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 09 सितंबर 2024)
Add comment