शेयर मंथन में खोजें

गुजरात में सड़क अपग्रेड करने के लिए एचजी इन्फ्रा को कॉन्ट्रैक्ट मिला

इन्फ्रा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग को गुजरात में एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को करीब 781 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग 47 को अपग्रेड करना है।

 कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड हाइवे मंत्रालय से मिला है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा 6 लेन सड़क को जिसमें एस एलिवेटेड कॉरिडोर भी शामिल है। इसमें नरोल जंक्शन और सरखेज जंक्शन के बीच का काम शामिल है। यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 47 से जुड़ा है। इस प्रोजेक्ट को हाइब्रिड एनुएटी मोड यानी एचएएम (HAM) के तहत पूरा करना है। इसकी लंबाई 10.63 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ढाई साल का वक्त तय किया गया है। पिछले महीने कंपनी गुजरात में एक सड़क को अपग्रेड करने के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। इस प्रोजेक्ट की लागत 883.24 करोड़ रुपये थी, जबकि कंपनी ने 781 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। कंपनी हाइवे,सड़क पुल रनवे और सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है। कंपनी का शेयर 2.37% गिर कर 1456.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।  

(शेयर मंथन, 09 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"