हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी लेमन ट्री लगातार कारोबार विस्तार पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नए होटल के लिए लाइसेंसिंग करार किया है। कंपनी यह होटल मुंबई के मीरा रोड इलाके में है।
यह लाइसेंसिंग करार 108 कमरे वाले होटल के लिए करार किया है। मंगलवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एक नई प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इस प्रॉपर्टी का प्रबंधन कार्नेशन होटल प्राइवेट लिमिटेड करेगी। यह कंपनी का पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। यह होटल वित्त वर्ष 2026 में खुलेगा। इस होटल में 108 कमरों के अलावा रेस्टोरेंट, बार, मीटिंग रूम, स्विमिंग पूल और स्पा मौजूद रहेगा। यह होटल कारोबार के अलावा ट्रेवलर्स के लिए भी फायदेमंद होगा। यह होटल छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं बोरिवली रेलवे स्टेशन से यह 13 किलोमीटर की दूरी पर है। कंपनी की महाराष्ट्र में पहले से 12 होटल्स हैं। इसके अलावा दो होटल्स कंपनी के आने वाले हैं। कंपनी का शेयर 0.39 फीसदी गिर कर 130.23 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2024)
Add comment