शेयर मंथन में खोजें

जायडस लाइफसाइंसेज ने उसनोफास्ट दवा का फेज-IIa ट्रायल पूरा किया

फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने Usnoflast यानी उसनोफास्ट का फेज IIa ट्रायल पूरा कर लिया है। यह ट्रायल एएलएस (ALS) मरीजों में किया गया है।

 यह ट्रायल नोबल NLRP3 इनप्लामासम इनहीबिटर (inflammasome inhibitor) Usnoflast (ZYIL1) दवा का किया गया है। इस दवा का ट्रायल एमायोट्रॉफिक लैटरल स्केलरोसिस के मरीजों पर किया गया है। इस दवा का ट्रायल 12 हफ्ते तक किया गया है। ट्रायल के बाद यह साफ हो गया है कि यह दवा मरीजों के लिए सुरक्षित है। यह खून के साथ स्पाइनल फ्लूड में भी उचित मात्रा में पहुंच गया है। इसके साथ ही दवा के इस्तेमाल से न्यूरोफिलामेंट लाइट चेन के लेवल्स में भी कमी आती है। इसका इस्तेमाल शरीर में नर्व को हुए नुकसान की भी माप करता है। इससे साफ पता चलता है Usnoflast के इस्तेमाल से न्यूरोडिजेनरेटिव स्थिति में जिसमें नसों की कोशिका धीरे-धीरे टूटते हैं। एक अनुमान के मुताबिक 32,000 लोग इस बीमारी से पीड़ित है। सीडीसी (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक हर साल 5000 नए रोगी इस बीमारी से पीड़ित होते हैं। कंपनी का शेयर 0.82% चढ़कर 1113.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 10 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"