टेमासेक की सब्सिडियरी ने शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेची है। सब्सिडियरी ने 1.4% हिस्सेदारी बेच कर 212.77 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। यह हिस्सेदारी गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज एग्रोवेट में बेची है। एनएसई (NSE) पर उपलब्ध ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक वी साइंसेज ने 27.10 लाख शेयरों की बिक्री की है।
यह करीब 1.4% हिस्सेदारी के करीब है। इन शेयरों की बिक्री 785.13 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। इस हिस्सा बिक्री के बाद टेमासेक की सब्सिडियरी का हिस्सा गोदरेज एग्रोवेट में 7.77% से घटकर 6.36% रह गई है। यह बिक्री ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए हुई है। आपको बता दें कि वी साइंसेज (V-Sciences) टेमासेक होल्डिंग्स की सब्सिडियरी है। टेमासेक होल्डिंग्स सिंगापुर में एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म है। 31 मार्च 2024 तक इस कंपनी के पोर्टफोलियो का वैल्यु 38.9 करोड़ सिंगापुर डॉलर के बराबर है। हालाकि खरीदने वालों के नाम की जानकारी अभी तक नहीं है। इससे पहले भी गोदरेज एग्रोवेट में टेमासेक की सब्सिडियरी ने हिस्सा बेचा है। मई 2022 में 40 लाख शेयरों की बिक्री कर 197 करोड़ रुपये जुटाए थे, जबकि फरवरी 2020 में 204 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी। शुक्रवार को गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 1.75% चढ़ कर 795.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2024)
Add comment