इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयर में तेजी देखने को मिली। शेयर में तेजी की वजह कंपनी को सरकार से नए उत्पाद के लिए पेटेंट मिलना है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक पेटेंट ऑफिस से एक आविष्कार जिसका शीर्षक नोवल एमाइड कंपाउंड (Novel Amide Compound) जिस विधि के तहत इसका उत्पादन किया जाता है।
कंपनी को इस उत्पाद के लिए 20 साल के लिए पेटेंट का अधिकार मिला है। यह अवधि 14 सितंबर से 2017 से मान्य होगा। इसी दिन कंपनी ने इस उत्पाद के लिए पेटेंट की अर्जी दाखिल की थी। कंपनी को इससे पहले जून में भी सब्सडिट्यूटेड पाइराजोल डेरिवेटिव्स के लिए पेटेंट मिला था। इस उत्पाद के लिए भी पेटेंट 20 साल के लिए मिली है जिसके लिए अर्जी 28 जून 2019 को दाखिल की गई थी। कंपनी के बायबैक की तारीख का ऐलान हो गया है। शेयर बायबैक 18-24 सितंबर के बीच खुला रहेगा। कंपनी यब बायबैक टेंडर ऑफर रुट के जरिए करेगी जिसके तहत 5 लाख शेयर बायबैक किए जाएंगे। बायबैक का भाव 1000 रुपये प्रति शेयर पर होगा। बायबैक पर कंपनी 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने 30 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में बायबैक को मंजूरी दी थी। हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी हुए थे जिसमें आय 14.1 बढ़कर 640 करोड़ रुपया रहा है। वहीं मुनाफा 23.9 फीसदी गिर कर 29 करोड़ रुपये रहा था। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.32% चढ़ कर 954.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2024)
Add comment