थर्मल पावर का उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने क्षमता निवेश को मंजूरी मिली है। कंपनी के बोर्ड ने 20,922 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। कंपनी की सिपट और दार्लिपिली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के विस्तार पर निवेश की योजना है।
19 सितंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड से दो बड़े थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स पर निवेश को मंजूरी दी है। निवेश की यह रकम करीब 20,921.85 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि सिपट सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (स्टेज-III) छत्तीसगढ़ में है। इसका विस्तार 800 मेगा वाट 9790.87 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके अलावा दार्लिपिली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के विस्तार पर 11,130.98 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। यह सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट ओडिशा में स्थित है। इस प्रोजेक्ट का विस्तार भी 1x800 मेगा वाट है। आपको बता दें कि हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की आय में 13.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं कंपनी के मुनाफे में 11% की वृद्धि देखने को मिली है।
(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2024)
Add comment