सिगरेट का उत्पादन करने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स की 20 सितंबर को बोनस शेयर जारी करने पर विचार के लिए बोर्ड बैठक रखी गई थी। बैठक में चर्चा के बाद इस निर्णय पर पहुंचे की पहले भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई से सफाई के साथ मंजूरी मांगी है।
बोनस शेयर जारी करने से पहले आरबीआई से सफाई चाहिए खासकर नॉन रेजिडेंट शेयरधारकों के जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और विदेशी पोर्टफोलियो इनवेस्टमेंट (FPI) शामिल है। आपको बता दें कि कंपनी सिगरेट की मैन्युफैक्चरिंग के अलावा दूसरे तंबाकू उत्पादों के कारोबार में है जहां पर विदेशी निवेश प्रतिबंधित है। ऐसे में बोनस शेयर शेयर जारी करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी जरूरी है। बोर्ड के मुताबिक आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी दोबारा बोनस शेयर जरी करने पर फैसला लेगी। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.9% गिर कर 223.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय में 12% की बढ़त देखने को मिली थी और यह 1158.2 करोड़ रुपये के स्तर पर दर्ज हुआ था। कामकाजी मुनाफा 3.5% की बढ़त के साथ 248.3 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी का शेयर 3.23% गिर कर 7352.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2024)
Add comment