यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। यूनियन बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 34% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 3511 करोड़ रुपये से बढ़कर 4720 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं तिमाही आधार पर मुनाफे में 28% की बढ़ोतरी रही है। बैंक की कुल आय 28,282 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,036 करोड़ रुपये हो गई है। ब्याज आय 24,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,708 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 0.87% की गिरावट देखने को मिली है। एनआईआई 9126 करोड़ रुपये से घटकर 9047 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर (NPA) 4.54% से घटकर 4.36% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.90% से बढ़कर 0.98% पर आ गया है। तिमाही आधार पर बैंक का प्रोविजन 2756 करोड़ रुपये से घटकर 1712 करोड़ रुपये हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.18 % से घटकर 2.9% पर आ गया है। बैंक के कारोबार में 9.37% की वृद्धि देखने को मिली है। बैंक का ग्रॉस एडवांस में 9.63% की बढ़ोतरी देखी गई है।
(शेयर मंथन, 23 अक्तूबर 2024)
Add comment