शेयर मंथन में खोजें

यूनियन बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 34% बढ़ा, एनआईआई 1% गिरा

यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। यूनियन बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 34% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 3511 करोड़ रुपये से बढ़कर 4720 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं तिमाही आधार पर मुनाफे में 28% की बढ़ोतरी रही है। बैंक की कुल आय 28,282 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,036 करोड़ रुपये हो गई है। ब्याज आय 24,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,708 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 0.87% की गिरावट देखने को मिली है। एनआईआई 9126 करोड़ रुपये से घटकर 9047 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर (NPA) 4.54% से घटकर 4.36% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.90% से बढ़कर 0.98% पर आ गया है। तिमाही आधार पर बैंक का प्रोविजन 2756 करोड़ रुपये से घटकर 1712 करोड़ रुपये हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.18 % से घटकर 2.9% पर आ गया है। बैंक के कारोबार में 9.37% की वृद्धि देखने को मिली है। बैंक का ग्रॉस एडवांस में 9.63% की बढ़ोतरी देखी गई है। 

(शेयर मंथन, 23 अक्तूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"