मुंबई स्थित ज्वेलरी निर्माता और निर्यातक कंपनी तारा ज्वेलर्स (Tara Jewels) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुला गया।
आईपीओ खुलने के पहले दिन इसके 2,77,650 शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 0.04 गुना है। यह आईपीओ 22 नवंबर 2012 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 68,18,832 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 225-230 रुपये का दायरा तय किया। आईपीओ के जरिये कंपनी की योजना 179.5 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों और ऋण भुगतान में करेगी।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जायेंगे। इस आईपीओ के लिए एनाम सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Enam Securities Private Ltd) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Limited) को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के इस इश्यू के लिए शेयर लिंक लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime India Pvt Ltd) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)
Add comment