शेयर मंथन में खोजें

तारा ज्वेलर्स (Tara Jewels) के आईपीओ (IPO) की 0.04 गुना माँग

मुंबई स्थित ज्वेलरी निर्माता और निर्यातक कंपनी तारा ज्वेलर्स (Tara Jewels) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुला गया।
आईपीओ खुलने के पहले दिन इसके 2,77,650 शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 0.04 गुना है। यह आईपीओ 22 नवंबर 2012 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 68,18,832 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 225-230 रुपये का दायरा तय किया। आईपीओ के जरिये कंपनी की योजना 179.5 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों और ऋण भुगतान में करेगी। 
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जायेंगे। इस आईपीओ के लिए एनाम सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Enam Securities Private Ltd) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Limited) को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के इस इश्यू के लिए शेयर लिंक लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime India Pvt Ltd) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"