हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd) के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के पहले चरण में निवेशकों का उत्साह नजर आया है।
कंपनी के ऑफर फॉर सेल के पहले चरण में 5.16 करोड़ शेयरों की माँग हुई है। कंपनी पहले चरण में 3.7 करोड़ शेयर बेचना चाहती है।
सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी का 4% हिस्सा बेच रही है। शेयरों का फ्लोर प्राइस 155 रुपये तय किया गया है। कंपनी का बाकी करीब 5.5% हिस्सा बाद में बेचा जायेगा। अभी सरकार की कंपनी में कुल 99.59% हिस्सेदारी है। कैबिनेट ने सितंबर 2012 में हिन्दुस्तान कॉपर में 9.5% की हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी थी।
शेयर बाजार में आज हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में तेज गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 213.05 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 53.25 रुपये यानी 20% की कमजोरी के साथ 213.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2012)
Add comment