स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Ltd) के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के लिए प्रति शेयर 63 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है।
केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह (ईजीओएम) ने कंपनी के इस ओएफएस की फ्लोर प्राइस तय की है। सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी का 5.8% हिस्सा बेच रही है। सरकार ने इस ओएफएस के जरिये 24,03,96,572 शेयर बेच कर 1514 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी में सरकार की 85.82% की हिस्सेदारी है। कंपनी का ओपन फॉर सेल कल यानी 22 मार्च 2013 को खुलेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 63.55 रुपये तक नीचे फिसल गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 1.77% की गिरावट के साथ यह 63.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2013)
Add comment