खबरों के अनुसार कोल्डएक्स (ColdEX) ने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।
एकीकृत खाद्य आपूर्ति श्रृंखला और वितरण कंपनी के आईपीओ में 10 लाख नये इक्विटी शेयरों के साथ ही एसएबीआर इंडिया इन्वेस्टमेंट्स (SABR India Investment) द्वारा 16,56,408 इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे।
कोल्डएक्स आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का उपयोग आईटी इन्फ्रा में निवेश, सहायक कंपनी कोल्डएक्स लॉजिस्टिक्स की कार्यकारी पूँजी जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक योजनाओं तथा अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में करेगी। आईपीओ का प्रबंधन पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors) करेगी। आईपीओ इश्यू के बाद कोल्डएक्स का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment