शेयर मंथन में खोजें

कोल्डएक्स (ColdEX) ने किया आईपीओ (IPO) लाने के लिए आवेदन

खबरों के अनुसार कोल्डएक्स (ColdEX) ने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।

एकीकृत खाद्य आपूर्ति श्रृंखला और वितरण कंपनी के आईपीओ में 10 लाख नये इक्विटी शेयरों के साथ ही एसएबीआर इंडिया इन्वेस्टमेंट्स (SABR India Investment) द्वारा 16,56,408 इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे।
कोल्डएक्स आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का उपयोग आईटी इन्फ्रा में निवेश, सहायक कंपनी कोल्डएक्स लॉजिस्टिक्स की कार्यकारी पूँजी जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक योजनाओं तथा अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में करेगी। आईपीओ का प्रबंधन पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors) करेगी। आईपीओ इश्यू के बाद कोल्डएक्स का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"