Expert Siddharth Khemka: ऑटो क्षेत्र दो-तीन बड़े कारणों की वजह से अच्छी स्थिति में दिख रहा है। इसमें कमोडिटी के मूल्य स्थिर हैं जिससे मार्जिन पर फायदा मिल रहा है। दो पहिया और यात्री वाहन श्रेणी में मजबूत माँग है। सीवी श्रेणी में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है।
ऑटो क्षेत्र में ट्रैक्टर श्रेणी में पिछले एक-दो साल से सुस्ती रही है, लेकिन इस साल सामान्य मानसून के पूर्वानुमान को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी अच्छी माँग देखने को मिल सकती है। लेकिन दोपहिया श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प का मूल्यांकन अपने समकक्षों के मुकाबले वाजिब स्तर पर चल रहा है। इसमें हमारा एक साल लक्ष्य 5400 रुपये यानी मौजूदा स्तर से 25% से 30% तक की तेजी आने का हमारा अनुमान है।
(शेयर मंथन, 06 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)