सुब्रोस (Subros) ने ज्ञापन-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
सुब्रोस ने जापान की कंपनी डेन्सो कॉर्पोरेशन (Denso Corporation) के साथ यह समझौता किया है, जिसके तहत डेन्सो कॉर्प भारत में सुब्रोस के लिए इंजन कूलिंग मॉड्यूल और वैश्विक मानक स्तर के रैडिएटर का उत्पादन करेगी।
इस समझौते के तहत उत्पादन सुब्रोस के मानेसर स्थित उत्पादन संयंत्र में किया जायेगा और अगले तीन वर्षों में इसमें लगभग 48 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.97% की बढ़त के साथ 51.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2014)
Add comment