ईपीसी कंपनी पुंज लॉयड ने मलयेशिया की ऊर्जा कंपनी से एक बड़ा ठेका हासिल किया है, जिसके बाद शेयर भाव में जबरदस्त मजबूती है।
कंपनी को मिला यह ठेका 58.1 करोड़ डॉलर यानी लगभग 3,515 करोड़ रुपये का है। यह ठेका मलयेशिया की ऊर्जा कंपनी पेट्रोनास ने रैपिड टैंक फार्म बनाने के लिए दिया है। यह टैंक फार्म पेट्रोनास की रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परियोजना के लिए बनाया जायेगा। पुंज लॉयड को टैंक फार्म के लिए परियोजना प्रबंधन, डिजाइन, इंजीनियरिंग, अन्य ठेकेदारों वगैरह से बातचीत, खरीद, निर्माण, जाँच-परीक्षण और परियोजना को चालू करने का काम सँभालना है। यह परियोजना 2019 के आरंभिक महीनों में चालू होनी है। पुंज लॉयड ने जानकारी दी है कि इस समय उसके पास 24,679 करोड़ रुपये के ठेके हैं।
यह खबर आने के तुरंत बाद पुंज लॉयड के शेयर में जबरदस्त तेजी आ गयी। यह एक झटके में 10% के ऊपरी सर्किट को छू गया और इस समय सर्किट पर ही चल रहा है। दोपहर करीब 12.30 बजे बीएसई में यह 3.65 रुपये या 10% की उछाल के साथ 40.60 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 8 सितंबर 2014)
Add comment