टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बाजार में आयी खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।
एक्सचेंज ने एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर पर कंपनी से स्पष्टीकरण माँगा था, जिसमें कहा गया था कि कंपनी को लगभग 1,200 बसों का ठेका मिला है। इसी खबर पर मोहर लगाते हुए टाटा मोटर्स ने कहा कि कंनपी को विभिन्न राज्य परिवहन अंडरटेकिंग्स से लगभग 2,700 बसों का ठेका मिला है। इसमें अखबार में प्रकाशित खबर में कही गयी 1,200 बसें भी शामिल हैं। कंपनी को हिमाचल प्रदेश परिवहन कॉर्पोरेशन से 780 बसें और कर्नाटक सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन से 487 बसों के बड़े ठेके मिले हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 0.18% की बढ़त के साथ 518.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2014)
Add comment