दवा निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने एक समझौता किया है।
ल्युपिन ने मर्क (Merck) की सब्सीडियरी कंपनी मर्क सेरोनो (Merck Serono) के साथ एक लंबी अवधि का समझौता किया है, जिसके तहत ल्युपिन मर्क के दवा पोर्टफोलियो के विकासशील देशों में विस्तार में मदद करेगी। वर्तमान में इस पोर्टफोलियो में 20 नये उत्पाद हैं। इस भागीदारी के तहत मर्क लैटिन अमेरिका, एशिया, केंद्रीय-पूर्वीय यूरोप और अफ्रीका में अपने पूरे पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.69% के नुकसान के साथ 1362.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)
Add comment