जेबीएम ग्रुप की शीट मेटल कंपोनेंट निर्माता कंपनी जेबीएम ऑटो को 200 बसों के निर्माण का ऑर्डर मिला है।
ये ऑर्डर कंपनी की बस डिवीजन को मिला है। कंपनी के मुताबिक वो इस ऑर्डर पर इसी महीने से काम शुरू कर देगी। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को सिटी बस और स्कूल बसों का निर्माण करना है।
ऑर्डर की खबर के बाद शेयर में तेज उछाल देखने को मिला है। शेयर कारोबार की शुरुआत में 14% तक बढ़ा है। शेयर पिछले सत्र में 214.80 पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में शेयर 244 के स्तर पर पहुँच गया। ये शेयर का दिन के उच्चतम स्तर के साथ साल का भी उच्चतम स्तर है (शेयर मंथन 2 फरवरी 2015)
Add comment