दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceutical) जीएसके (GlaxoSmithKline) का ऑस्ट्रेलिया में स्थित अफीम आधारित दवा कारोबार खरीदेगी।
दोनों कंपनियों के साझा बयान में कहा गया है कि कंपनियों की सब्सिडियरीज़ में इस सौदे को लेकर समझौता हो गया है। बयान के मुताबिक जीएसके की सब्सिडियरी की पास स्थित दवा से जुड़े सभी उत्पादों, कच्चे माल के साथ तस्मानिया और विक्टोरिया में स्थित दो प्लांट सन फार्मा की सब्सिडियरीज़ को हस्तांतरित हो जायेंगे।
कंपनी के मुताबिक अफीम का इस्तेमाल हल्के से तीव्र दर्द के लिये पेनकिलर बनाने में होता है। कंपनियों के मुताबिक सौदे को अगस्त 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा। सन फार्मा के शेयर में आज बढ़त के शुरुआत देखने को मिली है शुरुआती कारोबार में शेयर में करीब 2% की बढ़त देखने को मिली। ( शेयर मंथन 3 मार्च 2015)
Add comment