8के माइल्स सॉफ्टवेयर (8K Miles Software) ने कनाडा स्थित एक क्लिनिकल रिसर्च सॉफ्टवेयर स्टार्टअप को खरीद लिया है।
कंपनी के मुताबिक उनकी अमेरिकी सब्सिडियरी ने माइन्डप्रिंट के साथ संपत्ति खरीद समझौता किया है। इस समझौते में बौद्धिक संपत्ति, ग्राहकों के ऑर्डर और कर्मचारियों का हस्तांतरण शामिल है। सौदा करीब 4 लाख डॉलर में हुआ है। जिसमें 1.5 लाख डॉलर नकद होंगे वहीं 2.5 लाख डॉलर मूल्य के अमेरिकी सब्सिडियरी के शेयर होंगे।
सौदे के बाद माइन्डप्रिंट के अध्यक्ष प्रसाद ए सृष्टि 8के माइल्स में बिजनेस डेवलपमेंट और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेजीडेंट की भूमिका निभाएंगे। सौदा 31 मार्च 2015 तक पूरा होने की संभावना है। सौदे की खबर के बाद आज 8के माइल्स के शेयर मे तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार के दौरान शेयर में 6.26% तक बढ़त देखने को मिली।(शेयर मंथन, 9 मार्च 2015)
Add comment