सिक्योरिटीज अपीलैट ट्रिब्यूनल (SAT) ने डीएलएफ पर सेबी की ओर से लगायी गयी तीन साल की रोक की अवधि को घटा दिया है।
सेबी ने डीएलएफ की ओर से साल 2007 में लाये गये आईपीओ (IPO) में पर्याप्त जानकारियाँ नहीं देने के आरोप में डीएलएफ और इसके छह शीर्ष अधिकारियों पर पूँजी बाजार से पैसा जुटाने पर तीन साल की रोक लगा दी थी। लेकिन सैट ने सेबी के आदेश को पलटते हुए रोक की अवधि को घटा कर छह महीने कर दिया। सैट ने यह फैसला 2:1 के बहुमत से दिया।
सेबी ने अक्टूबर 2014 में डीएलएफ कंपनी और साथ ही इसके चेयरमैन के पी सिंह, उनके बेटे राजीव सिंह और बेटी पिया सिंह समेत छह लोगों पर तीन साल की रोक लगायी थी।
डीएलएफ को मिली इस राहत से आज बाजार में कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। यह खबर आने से पहले बाजार की चाल के साथ यह शेयर हल्के नुकसान पर था। लेकिन यह खबर आते ही यह शेयर लगभग 146-147 रुपये के आसपास से उछल कर 160 रुपये के ऊपर तक चला गया। बीएसई में इसका दिन का उच्चतम स्तर 162.60 रुपये का रहा। अंत में यह 8.55 रुपये या 5.74% की उछाल के साथ 157.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2015)
Add comment