शेयर मंथन में खोजें

एमटेक ऑटो (Amtek Auto) ने जर्मनी की कंपनी को खरीदा, शेयर में 8% की उछाल

देश की ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी एमटेक ऑटो (Amtek Auto Limited) ने जर्मनी की कंपनी शोल्ज (Scholz Edelstahl GmbH) को खरीद लिया है।

कंपनी ने ये सौदा अपनी सिंगापुर स्थित सौ फीसदी स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी के जरिये किया है। एमटेक ऑटो के मुताबिक शोल्ज हॉट डाई फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो ऑटो सहित दूसरे क्षेत्रों में कारोबार कर रही है, साथ ही शोल्ज स्पेशल स्टील से जुड़े कारोबार में भी है जिससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार को इस सौदे से काफी लाभ मिलेगा।

सौदे की खबर के बाद एमटेक ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में शेयर 8.6% तक बढ़ कर 161.7 के स्तर पर पहुँचा था। एमटेक ऑटो का एक साल का उच्चतम स्तर 274 और न्यूनतम स्तर 116.55 है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2015)  

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"