जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) की सब्सिडियरी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने दिल्ली कार्गो सर्विस सेंटर में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने ये हिस्सेदारी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 29 करोड़ रुपये में बेची है। कंपनी के मुताबिक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए समझौता पिछले महीने हुआ था। दिल्ली कार्गो सर्विस सेंटर दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो सेवाएं संभालती है। वहीं जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेशन संभालती है।
खबर के बाद जीएमआर इंफ्रा के शेयर में शुरुआती तेजी देखने को मिली। शेयर बीएसई पर करीब 2.7% बढ़ा हालाँकि इसी स्तर के तुरंत बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2015)
Add comment