प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेकनोलॉजीज (HCL Technologies) ने आज से शेयरों की वापस खरीद (Buyback) शुरू की है।
कंपनी का बायबैक ऑफर आज से 03 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान एचसीएल 3.63 करोड़ शेयरों (कुल इक्विटी शेयरों के 2.61%) को 1,100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 4,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,078.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 1,080.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें शुरू से ही गिरावट का रुख रहा, मगर करीब 11 बजे इसमें बढ़न आनी शुरू हुई। साढ़े 12 बजे के आस-पास एचसीएल टेक के शेयरों में 6.65 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 1,084.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)
Add comment