टाटा स्टील (Tata Steel) ने क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट (Creative Port Development) में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
टाटा स्टील ने जनवरी 2017 में इस सौदे की घोषणा की थी। गौरतलब है कि कंपनी ने क्रिएटिव पोर्ट में हिस्सेदारी सीआई मेगा प्रोजेक्ट्स (CI Mega Projects) से अघोषित मूल्य में की है।
इस खबर का टाटा स्टील के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। 612.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 618.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह सवा 11 बजे के करीब 15.55 रुपये या 2.54% की बढ़ोतरी के साथ 628.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)
Add comment