दवा कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) के शेयर में आज करीब 3% की गिरावट आयी है।
हाल ही में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए ने कंपनी के बेंगलुरु में स्थित फॉर्मुलेशंस संयंत्र का अनुमोदन पूर्व उत्पाद निरीक्षण किया था। 25 अगस्त को समाप्त हुए इस निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने 3 टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। फॉर्म 483 का अर्थ स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन से संबंधित है।
हालाँकि कंपनी का मानना है कि ये टिप्पणियाँ ठोस नहीं हैं। साथ ही इसने यूएसएफडीए को इस संबंध में जवाब भी दे दिया है।
बीएसई में स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर सोमवार के 499.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 490.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुल कर यह लगातार कमजोर स्थिति में बना हुआ है। 12 बजे के करीब यह 13.80 रुपये या 2.76% की गिरावट के साथ 485.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)
Add comment