खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, सिप्ला, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
टाटा स्टील - ऊषा मार्टिन ने अपना स्टील कारोबार टाटा स्टील को बेचा।
सिप्ला - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने डेटा नेटिव इंटेलिजेंट एंटरप्राइज विकसित करने के लिए गूगल क्लाउड के साथ करार किया।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने एवेन्यूज पेमेंट इंडिया में 8.5% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा।
बायोकॉन - यूएसएफडीए ने कंपनी के बेंगलुरु में स्थित संयंत्र का परीक्षण किया।
टीडी पावर - 26 सितंबर को कंपनी का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
आयनॉक्स लीजर - कंपनी ने नया मल्टीप्लेक्स शुरू किया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज ने नयी सहायक कंपनी शुरू की।
आईटीडी सीमेंटेशन - कंपनी को 845 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला।
विप्रो - विप्रो ने किंग्स कॉलेज लंदन और शैफील्ड हैलम यूनिवर्सिटी के साथ करार किया। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)
Add comment