दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को एल्बेंडाजोल (Albendazole) टैबलेट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
एल्बेंडाजोल एक अन्य दवा कंपनी इम्पैक्स लैब की एल्बेंजा का जेनेरिक संस्करण है। यह एक कृमिनाशक दवा है, जिसका इस्तेमाल न्यूरोसायस्टिकरसिस (मस्तिष्क, मांसपेशियों और अन्य ऊतकों को प्रभावित करने वाली बीमारी), गियाडायसिस (आँतों के संक्रमण), हाइडैटिड रोग, पिनवार्म रोग (आँतों के संक्रमण), एन्केराआसिस (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण), फिलारासीस (लिम्फ नोड्स और वाहिकाओं को प्रभावित करने वाले) जैसे रोगों के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 660.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 664.00 रुपये पर खुल कर 654.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। मगर सवा 10 बजे के करीब इसमें मजबूती आनी शुरू हो गयी। पौने 11 बजे के करीब यह 5.40 रुपये या 0.82% की वृद्धि के साथ 666.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)
Add comment