खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, दिलीप बिल्डकॉन, आईसीआईसीआई बैंक, एबीबी और देना बैंक शामिल हैं।
कजारिया सेरामिक्स - सहायक कंपनी के 30 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
वक्रांगी - वक्रांगी ने आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस के साथ वितरण समझौता किया।
एडलैब्स एंटरटेनमेंट - एडलैब्स एंटरटेनमेंट आंध्र प्रदेश में नया मनोरंजन पार्क स्थापित और संचालित करेगी।
मंगलम ड्रग्स - कंपनी को डब्ल्यूएचओ से इफावरेन्ज के लिए मंजूरी मिली।
एबीबी - कंपनी ने ई-वाहनों के लिए अपना सबसे अधिक किफायती चार्जिंग सॉल्युशन पेश किया।
जेनसार टेक - कंपनी ने "3 इन 1" इंश्योरेंस मॉड्युल पेश किया।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स - केयर ने विभिन्न बॉन्डों की रेटिंग में बदलाव किया।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक के कार्यकारी निदेशकों की समिति ने विदेशों से ऋण के जरिये पूँजी जुटाने को मंजूरी दी।
यस बैंक - बैंक ने उस खबर का खंडन किया है, जिसके तहत बैंक पर आरबीआई ने 38 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को 601.02 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
देना बैंक - बोर्ड ने विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)
Add comment