खबरों के अनुसार आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) को अमेरिकी दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन (Verizon) से 70 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है।
इससे दोनों कंपनियों के बीच आउटसोर्सिंग करार 100 करोड़ डॉलर का हो गया है। दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत 01 अक्टूबर से वेरिजॉन चुनिंदा व्यावसायिक इकाइयों के अपने आईटी कार्य के कुछ घटकों के लिए इन्फोसिस से कुछ सेवाएँ लेगी।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 717.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 720.00 रुपये पर खुल कर 729.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। 11 बजे के करीब यह 10.55 रुपये या 1.47% की वृद्धि के साथ 727.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)
Add comment