दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) को कनाडा और श्रीलंका में 1-1 पेटेंट मिला है।
कंपनी को ये पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नयी रासायनिक दवाओं के लिए मिले हैं। कंपनी को कनाडा में मिले पेटेंट की वैधता 2034 और श्रीलंका में प्राप्त हुए पेटेंट की वैधता 2026 तक है। पेटेंट मिलने की सकारात्मक खबर से सुवेन लाइफ के शेयर में मजबूती आयी, मगर ऊपरी स्तरों पर इसमें बिकवाली भी हुई।
बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 266.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 268.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 284.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.28% की वृद्धि के साथ 267.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)
Add comment