शुरुआती सत्र में 4% की मजबूती हासिल करने के बाद यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में 1 बजे के करीब तीखी बिकवाली देखी गयी।
शेयरों में बिकवाली से यह 198.65 रुपये के अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। आरबीआई ने 31 जनवरी 2019 तक यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राणा कपूर को बैंक से इस्तीफा देने के लिए कहा है। इसी कारण बैंक का शेयर बीते शुक्रवार से दबाव में है। 2018 में भी अब तक इसमें भारी कमजोरी आयी है। इस वर्ष अब तक यह 33% गिर चुका है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 226.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 230.05 रुपये पर खुला। 1 बजे तक मजबूत स्थिति में कारोबार करने के बाद इसमें कमजोरी आनी शुरू हुई। 3 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 9.80 रुपये या 4.33% की गिरावट के साथ 216.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)
Add comment