केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है।
वित्त मंत्री का बजट भाषण मुख्य तौर से हिंदी में रहेगा, मगर कुछ हिस्से वे अंग्रेजी में भी पढ़ेंगे। शुरुआत में ही उन्होंने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा है कि एक समय भ्रष्टाचार, शिष्टाचार का अंग बन गया था। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आयी है। बता दें कि संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)